मान गए जॉनी बेरेस्टॉ की ताकत, प्रदर्शनकारी को गोद में उठाया और चलते बने (Video)
बुधवार, 28 जून 2023 (17:31 IST)
दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान जब Just For Oil प्रदर्शनकारियों ने लॉर्ड्स की पिच पर धावा बोला तो जॉनी बेरेस्टो ने अपनी बाजुओं की ताकत दिखाकर न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह छा गए।
ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेरेस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को गोद में उठाकर एक लंबी दूरी तय कर और फिर प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर कर वापसी की। ऐसे में उनकी फिटनेस की खासी तारीफ हो रही है।
Play was delayed at Lord's due to protestors invading the pitch, with Jonny Bairstow removing one of them from the field pic.twitter.com/5dVSjHdEQY
यह वाक्या तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 रनों पर था। 6 मिनट के विलंब के बाद टेस्ट फिर शुरु हुआ। हालांकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी बेयरेस्टो की तारीफ की।
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू होने के समय जस्ट स्टॉप आइल ग्रुप के दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए और करीब पांच मिनट तक खेल बाधित रहा।पर्यावरण के लिये काम कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर नारंगी पाउडर डालने की कोशिश की लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रोका।
इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो एक प्रदर्शनकारी को 50 मीटर तक ले गए और सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। दूसरे को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बाहर भेजा।
बाद में बेयरस्टो इंग्लैंड के चेंजिंग रूम में गए क्योंकि उनके ऊपर पाउडर गिर गया था। लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा , पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस साल इस ग्रुप ने ब्रिटेन में कई खेल आयोजनों में बाधा पैदा की है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान उन्होंने इंग्लैंड टीम की बस को रोका । इसके अलावा प्रीमियर लीग फुटबॉल, प्रीमियरशिप रग्बी फाइनल, विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी बाधा पहुंचाई।इनका मकसद ब्रिटिश सरकार को नये ईंधन की लाइसेंसिंग और उत्पादन से रोकना है।
बहरहाल अंतराल से इंग्लैंड के गेंदबाजों को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को घसियाली पिच पर बल्लेबाजी करवाने का कोई तोहफा नहीं मिला। लंच से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज का विकेट नवोदित तेज गेंदबाज टंग ने चटकाया।
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को शुरूआत में जीवनदान मिले। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और लंच से ठीक पहले उस्मान ख्वाजा को युवा तेज गेंदबाज जोश टंग ने बोल्ड किया।
वॉर्नर 70 गेंद में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। ख्वाजा 70 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए।
पहले सत्र में खराब मौसम के कारण फ्लडलाइड चालू रखनी पड़ी। ख्वाजा को एक के स्कोर पर जीवनदान मिला जब जेम्स एंडरसन की गेंद पर पहली स्लिप में जो रूट ने उनका कैच छोड़ा। वहीं वॉर्नर उस समय 20 रन बनाकर खेल रहे थे जब स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चौथी स्लिप में ओली पोप ने उनका कैच टपकाया।