श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड तथा जेम्स एंडरसन ने मेहमान टीम को झकझोर दिया। ब्रॉड ने दिमुथ करुणारत्ने (0) और कुशल मेंडिस (0) को आउट किया। एंडरसन ने कौशल सिल्वा (11) का विकेट झटका। श्रीलंका के तीन विकेट मात्र 12 रन पर गिर चुके थे लेकिन दिनेश चांडीमल ने नाबाद 15 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को चायकाल तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
बेयरस्टो ने एक छोर संभालकर खेलते हुए अपना दूसरा शतक 145 गेंदों में पूरा किया। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 243 रन हो चुका था। बेयरस्टो नौवें बल्लेबाज के रूप में 289 के स्काेर पर आउट हुए। बेयरस्टो ने 264 मिनट क्रीज पर रहकर 183 गेंदों का सामना किया और अपनी शानदार पारी में 13 चौके तथा एक छक्का लगाया।