गुजरात टाइटंस के सीनियर बल्लेबाज जोस बटलर ने स्वीकार किया कि यहां खेले गए आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का कैच छोड़ने के बाद वह शर्मिंदा महसूस कर रहे थे लेकिन इसकी भरपाई बल्लेबाजी से करने को लेकर प्रतिबद्ध थे।बटलर ने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए जिससे गुजरात की टीम ने यह मैच आठ विकेट से जीता।
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बटलर ने मैच के बाद कहा, मैं नहीं जानता कि ऐसा कैसे हुआ लेकिन मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा था। हम सभी जानते हैं कि साल्ट कितना खतरनाक खिलाड़ी है। इसलिए मैं इसकी भरपाई बल्लेबाजी में करने को लेकर प्रतिबद्ध था।
Jos Buttler said, "I was pretty embarrassed with myself after that drop, but due to that embarrassment I was determined to do well with the bat". pic.twitter.com/liErBt8A8t
बटलर ने आरसीबी के पहले ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर साल्ट का कैच छोड़ दिया था। बटलर ने बाद में स्वीकार किया कि उनकी टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था।
उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में पर हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी। अगर हमने अच्छी फील्डिंग की होती तो हमें छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ता। यह अच्छा है कि हम जीत हासिल करने में सफल रहे। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस मैच में दोनो टीमो के बीच हार जीत का फर्क शीर्ष क्रम में तय किया। बेंगलुरु का टॉप आर्डर जहां पूरी तरह फेल रहा वहीं गुजरात ने अपने कप्तान शुभमन गिल (14) का विकेट जल्द खोने के बावजूद आक्रामक रवैया जारी रखा। साई सुदर्शन और बटलर के आगे बेंगलुरु के गेंदबाज पानी मांगते नजर आये। रही सही कसर इंपेक्ट प्लेयर रसिख सलाम ने पूरी कर दी जिन्होने अपने तीन ओवर में 35 रन लुटाये। जॉस हेजलवुड (43 रन पर एक विकेट) भी खासे महंगे साबित हुये।बटलर ने अपनी अर्धशतकीय नाबाद पारी में मात्र 39 गेंद खेल कर पांच चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाये।