हेजलवुड और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी डेविड वॉर्नर, पैट कमिन्स और स्टीव स्मिथ यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे और इस कारण वे टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए शैफील्ड शील्ड प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं।
हेजलवुड ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, क्रिकेट तो क्रिकेट होता है चाहे आप वनडे क्रिकेट खेल रहे हों या टी20 क्रिकेट, कम से कम आप उससे जुड़े तो रहते हैं। मैं एक ऐसा दिन चाहता हूं जब मैं पूरा दिन मैदान पर बिताकर 18 या 20 ओवर करूं। एक दिन ऐसा करने पर आप टेस्ट मैच के लिए तैयार होने के बेहद करीब पहुंच जाते हैं।
उन्होंने कहा, एक सप्ताह में तीन एकदिवसीय मैच भी खुद को परखने के लिए अच्छे हैं। आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 ओवर गेंदबाजी करते हो, आप 150 ओवर तक क्षेत्ररक्षण करते हो। आपको इस बीच कुछ यात्रा भी करनी पड़ती है।
हेजलवुड ने कहा, यह टेस्ट मैच के काफी करीब होगी लेकिन लगातार दो दिन तक गेंदबाजी करना और 20 विकेट लेना अलग तरह की कहानी होती है। मैं निश्चित तौर पर किसी स्तर पर लाल गेंद से गेंदबाजी करना पसंद करूंगा फिर चाहे वह अभ्यास के दौरान एक पूरा दिन हो या अभ्यास मैच। देखते हैं कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।