5 विकेट लेकर फख्र महसूस कर रहा हूं : जोश हेजलवुड

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (17:05 IST)
ब्रिसबेन। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताई है।
 
हेजलवुड ने कहा कि मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छी शुरुआत की और मैं हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलना चाहता था। बहुत अच्छी बात है कि मेरा परिवार भी यहां है जिन्होंने बुधवार को मुझे बैगी ग्रीन लेते और गुरुवार को अच्छा प्रदर्शन करते देखा। मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 
 
वे टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 33वें गेंदबाज बन गए। भारत के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करने वाले वे ब्रेट ली (मेलबोर्न 1999) और जासन क्रेजा (नागपुर 2008) के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
 
हेजलवुड ने कहा कि इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। इस मैच से पहले मैंने सिर्फ एक शेफील्ड मैच खेला था लेकिन मैंने अच्छी गेंदबाजी की। पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने बुधवार को काफी तरल पीया। बुधवार को काफी गर्मी थी और हमें उससे उबरने के लिए काफी प्रयास करने पड़े। हमें पता था कि गुरुवार को अच्छे प्रदर्शन के लिए क्या करना होगा। बुधवार को गर्मी थी और गुरुवार को भी है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। हमें हालात के अनुकूल ढलना होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें