उन्होंने कहा कि लक्ष्य का बचाव करते हुए हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अहम मौकों पर चूक अंतत: हम पर भारी पड़ी। हम मैच में 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरे थे और हमें अपने स्पिनरों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। स्पिनरों खासकर अमित मिश्रा, ताहिर ने उम्दा गेंदबाजी भी की लेकिन मुझे लगता है कि मैच में यदि कुछ निर्णय हमारे पक्ष में रहते तो शायद नतीजा कुछ और होता।