क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीम के प्रमुख बेन ओलिवर ने समाचार पत्र को दिये गये बयान में कहा, 'यह पिछले विश्व कप और 2019 एशेज के बाद की गयी प्रक्रिया के ही समान है जहां टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ' उन्होंने कहा, 'यह हमारी मैदान के अंदर और बाहर के सुधार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि इससे आगामी टी20 विश्व कप और घरेलू एशेज श्रृंखला के लिये टीम की तैयारियों में मदद मिलेगी।'
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी ही धरती पर भारत से दो बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज गंवाई है। पहले साल 2018-19 में फिर साल 2020-21 में। हाल ही में कप्तान टिम पेन ने कप्तानी से हटने के संकेत दिए थे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रवैये से लगता है कि कोच जस्टिन लैंगर पर इस हार के बाद सबसे पहले गाज गिरेगी।