दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने रबाडा पर जुर्माना लगाने के अलावा उनके खाते में 1 नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया है, जिससे अब अफ्रीकी गेंदबाज के खाते में 5 नकारात्मक अंक हो गए हैं।
आईसीसी ने रबाडा पर जुर्माना लगाने के अलावा उनके खाते में 1 नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया है, जिससे अब अफ्रीकी गेंदबाज के खाते में 5 नकारात्मक अंक हो गए हैं। रबाडा को इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच से निलंबित कर दिया गया था जब उनके खाते में 4 नकारात्मक अंक थे।
फरवरी 2019 के दूसरे सप्ताह तक अगर रबाडा के खाते में 8 अंक हो जाते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना होगा और उन्हें 2 टेस्ट, 2 वनडे या 4 वनडे या टी-20 (जो भी पहले खेला जाएगा) से निलंबित कर दिया जाएगा। (वार्ता)