कैफ के सूर्य नमस्कार पर बवाल? कैफ ने दिया करारा जवाब

सोमवार, 2 जनवरी 2017 (14:58 IST)
भारत के क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपने फोटो ट्वीट की थीं। कैफ़ ने लिखा था, ''शारीरिक संरचना के लिए सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम है, जिसे करने के लिए किसी उपकरण की ज़रूरत नहीं पड़ती।'' इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी।
 
पटेल मोहम्मद ने कैफ के फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''सूर्य नमस्कार इस्लाम में 100 फ़ीसदी मना है। हम अल्लाह के सिवा किसी के आगे नहीं झुकते।' 
 
और भी इसी तरह के ट्वीट कैफ को किए गए, जिनमें यह कहा गया कि सूर्य नमस्कार करना हमारे धर्म के विपरित है। कैफ ने भी ऐसी प्रतिक्रियाओं के जवाब दिए। 
 
कैफ़ ने सूर्य नमस्कार करते हुए चार तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ''इन चारों तस्वीरों में मेरे दिल में अल्लाह थे। मैं ये बात समझ नहीं पा रहा हूं कि सूर्य नमस्कार या जिम का धर्म से क्या वास्ता है। यह सबके लिए फ़ायदेमंद है।'' 

वेबदुनिया पर पढ़ें