पुलिस ने बताया कि अंबाला शहर के मॉडल टाऊन की निवासी कैथल में एमडीएन क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस के बाद पिता के साथ मोटरसाइकल पर लौट रही थीं। एक कार से बाईक की टक्कर हो गई। वृंदा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता को भी चोटें आईं। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।