मेहमान टीम के कप्तान ने सीरीज गंवाने के बाद निराशा जाहिर करते हुए कहा कि हम यहां (भारत) आने से पहले जानते थे कि यह दौरा कठिन होगा। यहां की परिस्थितियां विपरीत थीं। हमारी टीम नई और युवा खिलाड़ियों से सजी थी जिनमें से अधिकतर खिलाड़ी पहली बार यहां खेल रहे थे। हम यहां बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन भारत को पूरा श्रेय जाता है। मेजबान टीम ने हमें सभी विभागों में पस्त किया और हमें इससे उबरना होगा।