क्राइस्टचर्च। कप्तान केन विलियम्सन के अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर लगातार 4 हार के क्रम को तोड़ दिया। पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मैच 8 सत्र के भीतर खत्म हो गया। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 129 रन से आगे खेलने उतरी और दूसरी पारी में 171 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सोहेल खान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने क्रमश: 34, 37 और 53 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड को हालांकि जब जीत के लिए 1 रन की दरकार थी तब अजहर अली ने विलियम्सन को असद शाफिक के हाथों कैच करा दिया। विलियम्सन ने 77 गेंद की अपनी पारी में दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। रावल ने हालांकि यासिर शाह शाह के अगले ओवर में चौका जड़कर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की। दूसरा टेस्ट 25 नवंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। (भाषा)