INDvsNZ टेस्ट सीरीज में बढ़ा केन का इंतजार, पुणे में नहीं होंगे न्यूजीलैंड Playing XI में

WD Sports Desk

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (12:10 IST)
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन कमर की मांसपेशियों में खिंचाव से अभी पूरी तरह नहीं उबरे हैं जिस कारण वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को यह घोषणा की।

बेंगलुरु में पहला मैच आठ विकेट से जीतने के बाद न्यूजीलैंड तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच गुरुवार से यहां खेला जाएगा।

विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अभी तक भारत में टीम से नहीं जुड़े हैं।न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की प्रगति अच्छी है लेकिन अभी तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।

ALSO READ: वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में स्टीड ने कहा,‘‘हम केन की प्रगति पर निगरानी रखे हुए हैं और वह सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि उनमें आगामी दिनों में और सुधार देखने को मिलेगा और वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए जितना संभव हो सके उतना समय देंगे, लेकिन निश्चित रूप से हम इस मामले में सतर्कता बरतते रहेंगे।’’तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।

ALSO READ: मोहम्मद शमी ने बताया किस तरह कर रहे हैं वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की तैयारी

Squad News | Kane Williamson will not be available for the BLACKCAPS second Test match against India, as he continues his rehabilitation from a groin strain #INDvNZ https://t.co/IE0uoYPZWt

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 22, 2024
गौरतलब है कि भारतीय फैंस केन बनाम कोहली का मुकाबला देखना चाहते थे लेकिन लगता है यह पुणे की जगह अब सिर्फ मुंबई में ही देखने को मिलेगा। उपमहाद्वीप में केन विलियमसन को चोट से घिरे रहने का पुराना इतिहास रहा है। भारतीय जमीन पर हुई वनडे विश्वकप 2023 में भी वह 2 बार चोटिल हुए थे और 2 बार उन्होंने टूर्नामेंट के बीच टीम में वापसी की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी