ओवर की पांचवीं गेंद डॉट होने के बाद विलियम्सन छठी गेंद को भी बल्ले से नहीं छू सके। गेंद विकेटकीपर के हाथों में जाने के बावजूद विलियम्सन और वैगनर विजयी रन लेने के लिये भाग पड़े। विकेटकीपर का निशाना चूकने के बाद गेंदबाज ने गेंद उठाकर विलियम्सन को रनआउट करना चाहा मगर उन्होंने सफलतापूर्वक रन पूरा करके हैगली ओवल में मौजूद लोगों को इस यादगार जीत का साक्षी बनाया।
विलियम्सन ने अपनी इस अमर पारी में 194 गेंद पर 11 चौकों और एक छक्के के साथ 121 रन बनाये। श्रीलंका इस हार के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया, जबकि भारत ने जून में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले फाइनल में जगह बना ली।श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 मार्च से वेलिंगटन में खेला जायेगा।