टेस्ट रैंकिंग में केन विलियम्सन ने रचा इतिहास

सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (16:17 IST)
दुबई। श्रीलंका के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन इतिहास रचते हुए आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
विलियम्सन ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार नाबाद 108 रन की पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। वे इसी के साथ एक कैलेंडर वर्ष में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। 

उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में 90.15 का बेहतरीन औसत रखते हुए 1,172 रन बनाए। उन्होंने ब्रैंडन मैक्कुलम द्वारा पिछले वर्ष 16 पारियों में बनाए 1,164 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
 
25 वर्षीय विलियम्सन ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए।
 
विलियम्सन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए सबसे खुशी की बात यह रही है कि मैं हर मैच में टीम की जीत में योगदान दे पाया। हर खिलाड़ी यह चाहता है कि वे टीम के लिए उपयोगी योगदान दें और उसकी टीम जीत हासिल करे। (वार्ता) 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें