केन के पास फिर रहेगा नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका
केन विलियमसन भारत में दो टेस्ट मैच खेलेंगे और उनके पास जो रूट को पछाड़ कर फिर से नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका होगा। जो रूट फिलहाल 903 अंको के साथ शीर्ष पर हैं वहीं केन विलियमसन 901 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि ऐशेज भी शुरु होने वाली है और जो रूट के पास वापस अपनी नंबर 1 रैंक पाने का मौका रहेगा।