नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बड़ा धमाका किया है। टीम ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से कप्तानी छीन ली है। वे पिछले 2 सीजन से टीम के कप्तान थे। विलियमसन के स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को नया कप्तान नियुक्त किया है।