टि्वटर पर कपिल देव की धमाकेदार एंट्री

मंगलवार, 5 मई 2015 (19:45 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एंट्री कर ली है। अपने पहले ट्वीट में कपिल देव ने लिखा, आखिरकार अब मैं ट्विटर पर हूं। यहां खूब सारी बातें करेंगे और आप से समय-समय पर सूचना साझा करुंगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी 1983 में भारतीय विश्वकप विजेता टीम के हीरो रहे कपिल देव का ट्विटर पर स्वागत किया है। दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में एक और पहली बार भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल की ट्विटर पर नई पारी की शुरुआत कुछ इस प्रकार रही-

* कपिल ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को महिला युगल में विश्व की नंबर एक खिलाडी बनने पर बधाई दी।

* उन्होंने नेपाल भूकंप त्रासदी पर नेपाल की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने लिखा, मेरी संवेदनाए नेपाल भूकंप पीड़ितों के साथ है। यह बहुत दुखद है।

* सब पूछ रहे है कि मैं टि्वटर पर इतनी लेट क्यों आया और यह मैं ही हूं, देर आए दुरुस्त आए।

* भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में कपिल ने कहा, मैं समझ सकता हूं कि परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाना कितना मुश्किल है। जीवा और साक्षी के साथ खूब समय बिताओ। आप सबको मेरा प्यार। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें