हेडिंग्ले। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट निकालने के साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम की और भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कपिलदेव के 434 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में 6ठे स्थान पर पहुंच गए हैं।