रवि शास्त्री को लेकर बदले कपिल के सुर, पहले कहा टैलेंट नहीं अब कहा बने रहें कोच

सोमवार, 5 जुलाई 2021 (18:48 IST)
नई दिल्ली:भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर रवि शास्त्री अच्छे नतीजे दे रहे हैं तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से हटाने की कोई वजह नहीं है।
 
अक्टूबर नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद शास्त्री का करार खत्म होने वाला है ।उनका आगे इस पद पर बने रहना इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह फिर से आवेदन करना चाहते हैं या नहीं।
 
ऐसी अटकलें हैं कि बीसीसीआई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मौजूदा प्रमुख राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बना सकता है जो इस समय सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं।
 
कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि इस बारे में अभी बात करने की जरूरत है । देखते हैं कि श्रीलंका में प्रदर्शन कैसा रहता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ नये कोच को तैयार करने में कोई बुराई नहीं है । लेकिन अगर रवि शास्त्री अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की भी कोई वजह नहीं है । इससे कोचों और खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव बनता है।’’
 
शास्त्री के कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट श्रृंखला जीती। टीम 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची जहां उसे न्यूजीलैंड ने हराया।
 
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जबकि शिखर धवन की कप्तानी में टीम श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी।
 
कपिल ने कहा ,‘‘ भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है। अगर खिलाड़ियों को मौका मिलता है और भारत इंग्लैंड और श्रीलंका में दो अलग अलग टीमें उतारकर जीत सकता है तो इससे बेहतर क्या होगा।’’

प्रेस कॉंफ्रेस में कहा था शास्त्री में नहीं था टैलेंट
 
हाल ही में एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान ये कहा है कि शास्त्री के पास टैलेंट नहीं था, ये वह उनके मुंह पर भी बोलते हैं। कपिल देव जब टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे, तब शास्त्री भी टीम का हिस्सा थे, तो ऐसे में वह एक-दूसरे के बारे में बेहतर तरीके से सब कुछ जानते हैं। विश्व कप विजेता कप्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर रवि 30 ओवर खेलकर सिर्फ 10 रन भी बनाते हैं, तो कोई बात नहीं है। क्योंकि आपका 30 ओवर खेलना बहुत अच्छा है, क्योंकि आखिर में जब गेंद सॉफ्ट हो जाती है, तो हम किसी भी तेज गेंदबाज के सामने शॉट खेल सकते हैं।”"मैं ये बात रवि शास्त्री के मुंह पर भी कहता हैं, मुझे नहीं लगता की तुम्हारे पास टैलेंट था।"

शास्त्री 2017 से भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यरत हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला है। मुख्य कोच के रूप में शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप तक का है, लेकिन कहना उचित होगा की कोच के कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी