ऑलराउंडर भी कप्तान भी हर मोर्चे पर अव्वल रहे कपिल, क्रिकेट जगत से मिली जन्मदिन पर बधाई

गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (18:28 IST)
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा सचिन तेंदुलकर को प्राप्त है, लेकिन कपिल देव इस खेल के ऐसे देवता रहे हैं, जिनके आगे बड़े-बड़े तुर्रम खां नतमस्तक हो गए हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर उनके सामने कोई बल्लेबाज नहीं था। एक गेंदबाज के तौर पर उनके सामने किसी गेंदबाज की नहीं चलती थी। वहीं, जब वे कप्तान के तौर पर मैदान पर होते थे तो फिर विपक्षी टीमों के पास उनकी चाल के लिए कोई जवाब नहीं होता था।

भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के महान आलराउंडरों में शुमार कपिल देव आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी मिसाल क्रिकेट के इस खेल में दी जाती है। हर एक आलराउंडर कपिल देव जैसा बनना चाहता है, जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से और फिर मैदान पर अपना 110 फीसदी देने के लिए मशहूर थे। एक कप्तान के तौर पर भी उन्होंने सिद्ध कर दिया था कि वे ऐसी टीम को विश्व चैंपियन बना सकते हैं, जिसके बारे में शायद किसी ने कल्पना भी नहीं थी।

भारत को जिताया पहला विश्वकप

कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 का विश्व कप जीता था। भारत को दूर-दूर तक उस मेगा इवेंट का चैंपियन नहीं देखा जा रहा था, लेकिन खुद पर विश्वास के भरोसे टीम इंडिया ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। भारत ने कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप के फाइनल में उस टीम को हराया था, जिसने लगातार दो बार ट्राफी अपने नाम की थी। इसी टूर्नामेंट में कपिल देव ने क्रिकेट की अपनी हर एक कला से लोगों को वाकिफ कराया था कि वे क्रिकेट के लिए क्या-क्या करने के लिए बने हैं।

ऐसा रहा पूरा करियर

कपिल देव ने भारत के लिए 16 साल सक्रिय क्रिकेट खेली। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा एक प्रशासक और एक कोच के तौर पर की। उन्होंने साल 1978 में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में कदम रखा था और साल 1994 में वे आखिरी बार देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे थे। उन्होंने 131 टेस्ट और 225 वनडे इंटरनेशनल मैच देश के लिए खेले। एक बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने 8 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 5248 रन बनाए थे।

वहीं, 225 वनडे मैचों में कपिल देव के बल्ले से एक शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3783 रन निकले थे। वहीं, एक गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने 434 विकेट चटकाए थे जो भारतीय रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 253 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है। ये आंकड़े अपने आप में कपिल देव की महानता का वर्णन करते हैं, क्योंकि एक आलराउंडर के तौर पर बहुत कम खिलाड़ी इतने लंबे समय तक खेल पाते हैं और इतने अच्छे आंकड़े उनके होते हैं।

यही कारण है कि क्रिकेट जगत आज तक उनका नाम अदब से लेता है और नामि गिरामी हस्तियों ने कपिल देव को उनके जन्मदिन पर बधाईयां दी।

Koo App
Legend, Hero and an Icon! Happy Birthday #KapilDev Thank you for inspiring a generation of youngsters to take up the sport. Wishing you a fantastic year ahead with good health and Happiness #HappyBirthdayKapilDev - S Badrinath (@S_badrinath) 6 Jan 2022
Koo App
Many can change the course of a match, but this man changed the course of the game itself! A very happy birthday to Kapil paji  #HappyBirthdayKapilDev - Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 6 Jan 2022
Koo App
Happy Birthday World Cup Winning captain in 1983 The Kapil Dev Sir Sachin Tendulkar sir - sudhir kumar chaudhary (@sudhir.10dulkar) 6 Jan 2022
Koo App
#HappyBirthdayKapilDev ! He guided #TeamIndia to their maiden #worldcup  in #1983 with his inspired leadership. The great allrounder is the only player to score 4000 runs & take 400 wickets in Test #cricket #KooOfTheDay #CricketOnKoo #KapilDev - Indian History (@indiahistory) 6 Jan 2022
Koo App
Wishing the legend @therealkapildev paaji a very happy birthday. It’s been an honour to have worked with you. Best wishes! #HAPPYBIRTHDAYKAPILPAAJI - Reema Malhotra (@reemamalhotra) 6 Jan 2022
Koo App
Happy birthday sir Kapil Dev One of the best captains of indian cricket. India can never forget the victory of 1983 world cup. #HappyBirthdayKapilDev #KooOfTheDay #CricketOnKoo #1983 - Jaskaran singh (@jaskaran0056) 6 Jan 2022
Koo App
#HappyBirthdayKapilDev - Vinod Kambli (@vinodkambli) 6 Jan 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी