अब रणजी के क्वार्टर फाइनल में जलवा दिखाएंगे करुण नायर

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (17:20 IST)
नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उतरेंगे। लेकिन सभी की निगाहें खासतौर पर युवा बल्लेबाज करुण नायर पर लगी रहेंगी जिन्होंने हाल में चेन्नई में 5वें और अंतिम टेस्ट में तिहरा शतक ठोंककर इतिहास बनाया था।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गुजरात और ओडिशा जयपुर में, हरियाणा और झारखंड वडोदरा में, हैदराबाद और मुंबई रायपुर में तथा कर्नाटक और तमिलनाडु विशाखापट्टनम में भिड़ेंगे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 5 दिन के होंगे और इनमें जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। 
 
आईसीसी के 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' तथा 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' बने ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और ओपनर मुरली विजय को क्वार्टर फाइनल में उतरना था लेकिन दोनों स्टार खिलाड़ी चोटों के कारण विशाखापट्टनम में कर्नाटक के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल के लिए तमिलनाडु की टीम से बाहर हो गए।
 
अश्विन को स्पोर्ट्स हर्निया की परेशानी है जबकि विजय अब तक अपनी कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं, जो उन्हें चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी थी। इन दोनों की अनुपस्थिति में इस मुकाबले में सभी निगाहें कर्नाटक की टीम में शामिल नायर और ओपनर लोकेश राहुल पर लगी रहेंगी। नायर ने चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक और राहुल ने 199 रन की पारी खेली थी।
 
विजय की अनुपस्थिति में तमिलनाडु की टीम में उसकी उम्मीदों का दारोमदार फॉर्म में चल रहे कौशिक गांधी पर रहेगा जिन्होंने इस सत्र में 8 मैचों में 709 रन बनाए हैं। तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद ने 8 मैचों में 672 रन बनाए हैं जबकि दिनेश कार्तिक ने 592 रन बनाए हैं।
 
तमिलनाडु के ग्रुप दौर में 8 में से 2 मैच जीते थे जबकि कर्नाटक ने 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल की थी। कर्नाटक को लोकेश राहुल और करुण नायर के लौटने से बल्लेबाजी में मजबूती मिलेगी। कर्नाटक ने इस मुकाबले के लिए रॉबिन उथप्पा को टीम से बाहर किया है।
 
वडोदरा में हरियाणा और झारखंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। झारखंड ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 में से 5 मैच जीते थे और ग्रुप बी में 39 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। हरियाणा की टीम ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रही थी।
 
बल्लेबाजी में देखा जाए तो हरियाणा के ओपनर नितिन सैनी 9 मैचों में 926 रन बनाकर जबरदस्त फॉर्म में हैं। दूसरी ओर झारखंड के ईशांग जग्गी ने 675, ईशान किशन ने 633 रन और सौरभ तिवारी ने 514 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में झारखंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम जबरदस्त फॉर्म में हैं और 8 मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं। झारखंड के आशीष कुमार ने 31 विकेट लिए हैं। हरियाणा के युजवेंद्र चहल ने 28 और हर्षल पटेल ने 28 विकेट लिए हैं। हरियाणा के कप्तान एवं तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का प्रदर्शन भी इस सत्र में शानदार रहा है और उनके खाते में 27 विकेट हैं। 
 
दिग्गज टीम मुंबई के सामने इस बार हैदराबाद की चुनौती रहेगी। मुंबई ने ग्रुप दौर में 8 में 3 मैच जीते थे और ग्रुप ए में शीर्ष पर रही थी जबकि हैदराबाद ने ग्रुप सी में 9 में से 4 मैच जीते थे और 31 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। हैदराबाद के लिए भावंका संदीप 570 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि रवि किरन (33 विकेट), मोहम्मद सिराज (32 विकेट) का गेंदबाजी में प्रदर्शन अहम रहा है। मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर (541) अहम स्कोरर रहे हैं।
 
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच विशाखापट्टनम में मुकाबला होगा। कर्नाटक के लिए आर. समर्थ (681) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे हैं जबकि आर. विनय कुमार (27 विकेट), के. गौतम, एस. अरविंद (26 विकेट) का प्रदर्शन गेंदबाजी में बेहतरीन रहा है। तमिलनाडु के लिए कृष्णामूर्ति विग्नेश (32 विकेट), अश्विन क्रिस्ट (27 विकेट) का प्रदर्शन गेंदबाजी में अहम रहा है जबकि कौशिक गांधी (709 रन), दिनेश कार्तिक (592) ने रन बनाने की जिम्मेदारी को निभाया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें