काश्‍वी गौतम ने 29 गेंदों में 12 रन देकर झटके 10 विकेट, बीसीसीआई ने किया सलाम

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (00:03 IST)
चंडीगढ़। महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में चंडीगढ़ की कप्तान काश्वी गौतम ने भारतीय महिला क्रिकेट में नया इतिहास रच डाला। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 49 रन की कीमत पर सभी 10 विकेट अपने नाम किए। पुरुष क्रिकेट में इससे पहले अनिल कुंबले ने 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 10 लेने का बड़ा कारनामा किया था।
 
काश्वी गौतम के इस करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 161 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में काश्वी का ऑलराउंड प्रदर्शन भी देखने को मिला, जब उन्होंने 50 ओवर के इस मैच में 68 गेंदों पर 49 रन बनाए। चंडीगढ़ ने 4 विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया।
 
जीत के लिए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि उसकी पूरी टीम मात्र 25 रनों पर धराशायी हो जाएगी और उसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ेगा। चंडीगढ़ की कप्तान काश्वी ने 29 गेंदों में 12 रन देकर सभी 10 विकेट झटके। उनका स्‍पेल रहा- 4.5-1-12-10।

काश्वी गौतम मंगलवार को सीजन का तीसरा मैच खेल रही थी। पहले मैच में बिहार के विरुद्ध उन्होंने 10 ओवर में केवल 6 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। दूसरे मैच में उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम किए थे जबकि तीसरे मैच में 10 विकेट हासिल किए। चंडीगढ़ का अगला मुकाबला 28 फरवरी को पुड्डुचेरी से होगा।

वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब काश्‍वी ने समर्थकों को प्रभावित किया हो। बिहार के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्‍होंने 10 ओवर में केवल 6 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके बाद जम्‍मू एंड कश्‍मीर के खिलाफ उन्‍होंने सात विकेट चटकाए। अब तीसरे मैच में काश्‍वी ने 10 विकेट लिए। इस तरह काश्‍वी ने केवल तीन मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

महिला क्रिकेट जगत में नेपाल की तेज गेंदबाज महबूब आलम सीमित ओवर मैच में एक पारी में 10 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। उन्‍होंने जर्सी में मोजांबिक के खिलाफ 2008 आईसीसी वर्ल्‍ड क्रिकेट लीग डिवीजन फाट्रॉपइव के खिलाफ 12 रन देकर 10 विकेट प्राप्त किए थे।

भारतीय क्रिकेट में पूर्व तेज गेंदबाज देबाशीष मोहंती और मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्‍स सिंह भी 10-10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। मोहंती ने पूर्वी क्षेत्र की ओर से खेलते हुए दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ और रेक्स सिंह ने कूच बिहार ट्रॉफी में 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें