श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 187 रन से आगे खेलना शुरु किया। मेंडिस ने 83 और धनंजय ने 104 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। लेकिन वह अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। मेंडिस ने 327 गेंदों पर 22 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 196 रन की शानदार शतकीय पारी खेली जो उनके टेस्ट करियर का सर्वाेच्च स्कोर है।
मेंडिस का टेस्ट में इससे पहले 194 रन का सर्वोच्च स्कोर था। मेंडिस के अलावा धनजंय ने भी अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। धनंजय ने 229 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के के सहारे 173 रन की शानदार पारी खेली जो उनके करियर की सर्वोच्च पारी है। धनंजय और मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 308 रन की तिहरे शतकीय साझेदारी हुई।
इसके अलावा मेंडिस और रोशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रन तथा रोशन और कप्तान चांडीमल के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 89 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। श्रीलंका का दूसरा विकेट 308 के स्कोर पर और तीसरा विकेट 415 के स्कोर पर गिरा। मैच के तीसरे दिन तैजुल इस्लाम ने एक और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक विकेट हासिल किए। (वार्ता)