जेनिंग्स ने इस घटना को तरजीह नहीं दी और कहा, इसमें कोई दिक्कत नहीं। हर किसी को अपने तरीके से जश्न मनाने का अधिकार है। उन्होने जश्न मनाया और यह कूल है। इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 216 रन से स्टंप तक नौ विकेट पर 285 रन हो गया था। जेनिंग्स ने कहा कि मेजबान टीम मौके का फायदा उठाने से चूक गई लेकिन वह अब भी ऐसा कर सकती है।
आर अश्विन ने 60 रन देकर चार विकेट लिए। जेनिंग्स ने कहा कि हम दोनों टीमों के बल्लेबाजी करने तक यह नहीं बता सकते कि अच्छा स्कोर क्या होगा। उन्होंने रूट की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। वह जिस तरह से पारी को आगे बढ़ाते हैं, मुझसे संवाद करते हैं, वह अद्भुत हैं। आज उनके साथ बल्लेबाजी करने के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा। हालांकि आउट होना काफी निराशाजनक है क्योंकि इससे वह बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके।