बारिश के कारण मैच में जब स्टम्प्स घोषित किया गया तब न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे और उसके पास 171 रन की बड़ी बढ़त हो गई थी। मैच के दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण समय से पहले स्टम्प्स घोषित करना पड़ा। उस समय तक न्यूजीलैंड ने 92.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।
हैनरी निकोल्स 49 रन और बीजे वाटलिंग 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सुबह कीवी टीम ने पारी को गुरुवार के 3 विकेट पर 175 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। विलियम्सन (91) और निकोल्स (24) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान विलियम्सन ने मैच में 220 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का 18वां टेस्ट शतक है।
विलियम्सन इस शतक के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने टीम साथी रॉस टेलर और पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 17-17 टेस्ट शतक हैं। क्रो ने 77 मैचों में और टेलर ने 84 मैचों में 17-17 शतक बनाए हैं जबकि विलियम्सन ने अपने 64वें मैच में 18वें शतक के साथ नया रिकॉर्ड बना लिया है।
स्टम्प्स के समय निकोल्स ने 143 गेंदों में 3 चौके लगाकर नाबाद 49 रन बनाए और वाटलिंग (नाबाद 17) के साथ 5वें विकेट के लिए 23 रन की अविजित साझेदारी कर ली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 53 रन पर 3 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 90 मिनट के खेल में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जो उसका 131 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है। (वार्ता)