केशव महाराज ने अर्द्धशतकीय पारी के बारे में कहा : सकारात्मक बना रहा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (21:52 IST)
पुणे।, कंधे के दर्द के बावजूद 72 रन की अर्द्धशतीय पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पुछ्ल्ले बल्लेबाज केशव महाराज ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वह सकारात्मक बने रहे। 
 
महाराज और वर्नोन फिलैंडर (नाबाद 44) ने नौंवे विकेट के लिए 109 रन की भागीदारी निभायी जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के पहली पारी के 5 विकेट पर 601 रन (घोषित) के स्कोर के जवाब में 275 रन बनाने में सफल रही। 
 
महाराज ने कहा, ‘वर्नोन और मैंने खुद से कहा कि हम चायकाल तक बल्लेबाजी करते हैं और फिर देखते हैं क्या होता है। निचले क्रम का बल्लेबाज होने के नाते आप बड़े शॉट लगाना चाहते हो लेकिन वर्नोन ने मुझे ऐसा करने से रोके रखा। मैं सकारात्मक बना रहा क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे तो आप किसी गेंद पर अपना विकेट गंवा सकते हो।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी