टीम इंडिया की हार पर पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज केविन पीटरसन ने यूं ली चुटकी

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (23:56 IST)
इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन भारत को 227 रन से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। इस जीत से इंग्लैंड के अधिकतर पूर्व क्रकेटर काफी खुश हैं क्योंकि पिछले 20 सालों में इंग्लैंड पहली बार भारत में 1-0 की बढ़त ले पाई है। 
 
खासकर आज पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज केविन पीटरसन काफी खुश नजर आए। उन्होंने हिंदी में ट्वीट करके लिखा , "इंडिया याद है कि मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न ना मनाए जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था।" 
गौरतलब है कि ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन जब भारत ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से जीत गया था तब भी केविन पीटरसन ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था,"इंडिया यह ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाए क्योंकि यह सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है। 
 
लेकिन असली टीम (इंग्लैंड) तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में। सतर्क रहें दो सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें।"
 
हालांकि आज के ट्वीट पर कई क्रिकेट फैंस ने उन्हें याद दिलाया कि 36 ऑलआउट होने के बाद कैसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने टीम इंडिया को खारिज कर दिया था और अंत में उन्हें 1-2 से हार चखनी पड़ी (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी