पीटरसन को गेल से मुकाबला पड़ा भारी(वीडियो)

गुरुवार, 11 जून 2015 (14:07 IST)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे केविन पीटरसन कैरेबियन प्रीमियर लीग के बिग सिक्स चैलेंज में एक दूसरे के आमने सामने नजर आए।
इस कॉन्टेस्ट में दोनों बल्लेबाजों को 6-6 गेंदें खेलनी थी और यह देखना था कि कौन बल्लेबाज सबसे लंबा छक्का मारने में कामयाब होता है।
 
इस खेल के अंत में गेल ने पीटरसन को हरा दिया। गेल ने एक 119 मीटर लंबा छक्का मारा वहीं पीटरसन 117 मीटर लंबा छक्का मारने में ही कामयाब हो पाए। इसका वीडियो भी जारी हुआ है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (Video courtesy : Youtube)       

वेबदुनिया पर पढ़ें