कीरन पावेल की तीन साल बाद टीम में वापसी

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (19:07 IST)
किंग्सटन। बल्लेबाज कीरन पावेल को करीब तीन वर्ष के बाद पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्टों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से यहां सबीना पार्क में खेला जाएगा। लगभग तीन वर्ष के बाद जाकर पावेल को राष्ट्रीय टेस्ट में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के लिए 21 टेस्ट खेल चुके पावेल ने वेस्टइंडीज की ओर से आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग्सटन में ही वर्ष 2014 में खेला था।
 
कैरेबियाई 13 सदस्यीय टीम में गैर अनुभवी विशाल सिंह और शिमरोन हेतमाएर को भी जगह दी गई है। तीनों ही बल्लेबाजों ने अभ्यास मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्लोन सैमुएल, डैरेन ब्रावो और लियोन जॉनसन को टीम से बाहर रखा गया है। ये खिलाड़ी अक्टूबर में यूएई दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे।
 
वेस्टइंडीज के चयनकर्ता प्रमुख कार्टनी ब्राउन ने कहा कि हमारी टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं और इसका नेतृत्व जेसन होल्डर करेंगे, वहीं टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी इस बार नहीं खेल रहे हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि घरेलू मैदान पर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें