टी-20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है । ऐसा पहली बार देखा गया होगा कि जिस गेंदबाज ने हैट्रिक ली है , जो वैसे भी टी-20 क्रिकेट में बहुत ही मुश्किल है, उसके एक ओवर में बल्लेबाज 6 छक्के लगाकर पूरा बॉलिंग फिगर ही खराब कर दे।
स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही और इविन लुईस ने मैथ्यूज की 3 गेंदो पर 3 छक्के लगाए। 4 ओवर में 50 रन पूरी कर चुकी इंडीज की लगाम लगाई अकिला धन्नजया ने। जिसने पहले बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लुईस को आउट किया, इसके बाद 2 साल बाद वापसी करने वाले क्रिस गेल को पगबाधा आुट किया और फिर निकोलस पूरन को विकेटकीपर के हाथों कैच करवा कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस तरह धन्नजया श्रीलंका की ओर से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।