सूर्यकुमार का खुलासा! इंडीज के कप्तान ने मैच के बीच की स्लेजिंग लेकिन नहीं हुआ ध्यान भंग

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (16:33 IST)
अहमदाबाद: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वेस्ट इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रविवार को पहले वनडे के दौरान उन्हें उकसाने का प्रयास किया लेकिन वह मैच को ख़त्म कर बाहर जाना चाहते थे।
भारत के चार विकेट 116 रन पर गिर गए थे जिसके बाद सूर्यकुमार ने पदार्पण मैच खेल रहे दीपक हुड्डा के साथ पांचवें विकेट के लिए 72 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को 28 ओवर में जीत दिला दी। सूर्य ने 36 गेंदो में 5 चौकों की मदद से नाबाद 34 और दीपक ने नाबाद 26 रन बनाये।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा,''चीज़ें पहले से साफ़ थी। मुझे दीपक हुड्डा को कुछ कहने की ज़रूरत नहीं पड़ी। वह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए हमारी बातचीत बस इस बारे में थी कि हम पांच-पांच रनों का लक्ष्य रखें। पोलार्ड ने मुझे कुछ बातें कहीं और वह मुझे उकसाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मैं मैच को ख़त्म करते हुए ही बाहर जाना चाहता था। पिच में अधिक बदलाव नहीं हुआ लेकिन ओस के कारण बल्लेबाज़ी थोड़ी आसान हो गई।''

The @mipaltan retention list is out!

Comment below and let us know what do you make of it#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/rzAx6Myw3B

— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
मुंबई इंडियन्स ने दोनों को किया है रीटेन

दिलचस्प बात यह है कि दोनों खिलाड़ी कई समय से मुंबई इंडियन्स से खेलते हुए आ रहे हैं और इस सीजन के लिए भी मुंबई ने सूर्यकुमार और पोलार्ड को रीटेन किया है।लेकिन राष्ट्रीय टीम के लिए जब पोलार्ड खेले तो उन्होंने सूर्यकुमार पर शब्दों के बाण छोड़ने से गुरेज नहीं हुआ।

मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2021 में अपनी टीम के दो सर्वाधिक रन बनाने वालों को ही चुना था। कप्तान रोहित शर्मा को संयुक्त रूप से सर्वाधिक 16 करोड़ वहीं सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ में रिटेन किया गया था।

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2021 में 29 की औसत से 381 रन बनाए थे। हालांकि वह सिर्फ एक ही अर्धशतक जड़ पाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 22 की औसत से 317 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे।

ALSO READ: एशेज की हार के बाद सब पर गिरी गाज, पर बच गई इंग्लैड के कप्तान जो रूट की कुर्सी

कीरन पोलार्ड को भी फ्रैंचाइजी ने 6 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया। कीरन पोलार्ड ने आईपीएल 2021 में बल्ले से 30 की औसत से 245 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 5 विकेट लिए थे।

मुंबई इंडियन्स का चौथा रिटेंशन उनके गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिनको फ्रैंचाइजी ने 12 करोड़ में रिटेन किया। आईपीएल 2021 में बुमराह ने 14 मैचों में 21 विकेट निकाले थे।

22 ओवर बचे रहते हारना बड़ी बात है: पोलार्ड

 वेस्ट इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत से पहला वनडे रविवार को छह विकेट से हारने के बाद निराशा के साथ कहा कि 22 ओवर बचे रहते हारना बड़ी बात है।बल्लेबाजी में युजवेंद्र चहल की गुगली पर गोल्डन डक पर आउट होने वाले कीरन पोलार्ड ने गेंदबाजी में हाथ ही नहीं आजमाए।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा,''10-30 ओवरों के बीच हमने विकेट गंवाए और हम पूरे 50 ओवर बल्लेबाज़ी भी नहीं कर पाए। आगे जाते हुए हमें तकनीक के मामले में बेहतर होना होगा। पिछले कुछ दिन मुश्किल रहे हैं और इसलिए मुझे अपनी टीम पर गर्व है।''

उन्होंने कहा,''इस मैदान पर टॉस का बहुत बड़ा महत्व है। ओस के कारण गेंद बहुत गीली हो जाती है। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब गेंद घूम रही थी और अब वह सीधी बल्ले पर जा रही थी। पिछले कुछ महीनों में जेसन होल्डर ने अच्छा खेल दिखाया है, हां वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं लेकिन हमारी टीम में वह इस स्थान पर सही बैठते हैं और उनकी भूमिका अहम है। जेसन का अर्धशतक, ऐलेन की पारी, अल्ज़ारी की गेंदबाज़ी हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहें।''

वेबदुनिया पर पढ़ें