पंजाब ने बारबाडोस को चार विकेट से हराया

शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (23:44 IST)
चंडीगढ़। ओपनर वीरेंद्र सहवाग (31) और मनन वोहरा (27) की 41 रन की शानदार साझेदारी के बाद डेविड मिलर की जिम्मेदारी भरी पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने बारबाडोस ट्राइडेन्टस को चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में शनिवार को दो गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।

पंजाब की ओर से सहवाग ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 31 और वोहरा ने 19 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर वोहरा के आउट होने तक यह जोडी 41 रन की शानदार साझेदारी कर चुकी थी।

पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर ने एक छोर से जिम्मेदारीभरी पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिलर  ने 34 गेंदों पर 46 रन की मैच विजयी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। मिलर का साथ आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने दिया। पटेल ने नौ गेंदों पर 23 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल ने आठ गेंदों पर 16 और रिद्दीमान साहा ने 13 गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया।

बारबाडोस की ओर से जीवन मेंडिस ने चार ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर दो विकेट लिए जबकि रवि रामपाल को 50 रन पर दो विकेट मिले। जेम्स फ्रैंकलिन और एस्ले नर्स को एक-एक विकेट मिला। मिलर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।

इससे पहले ओपनर दिलशान मुनावीरा (50) और रैमन रीफर (60) की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत बारबाडोस ने छह विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया था लेकिन पंजाब ने इस स्कोर को प्राप्त कर दिखा दिया की उसकी बल्लेबाजी में पर्याप्त गहराई है। पंजाब ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया था और उसके बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित कर दिया।

मुनावीरा ने मात्र 26 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि रीफर ने 42 गेंदों में 60 रन में तीन चौके और चार छक्के उड़ाए। मुनावीरा ने विलियम परकिंस के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन परकिंस दस रन बनाकर आउट हो गए हालांकि तब तक बारबाडोस 5.1 ओवर में 54 रन जोड चुकी थी। मुनावीरा इसी ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक वे 50 रन जोड़ चुके थे।

रीफर ने जानथन कार्टर के साथ संभलकर खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। कार्टर ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन जोड़ें। जेम्स फ्रैंकलिन ने 10 और जेसन होल्डर ने 12 रन बनाए।

पंजाब की ओर से परविंदर अवाना ने चार ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट जबकि तिषारा परेरा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 15 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। अनुरीत सिंह को 32 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें