इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जिक्र करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल में भ्रष्टाचार के लिए अकेले ललित मोदी को जिम्मेवार ठहराना गलत होगा, क्योंकि वर्ष 2009 आईपीएल की संचालन परिषद के सभी सदस्य इसके लिए बराबरी से दोषी हैं। उस समय किसी ने ललित का विरोध क्यों नहीं किया।