कीर्ति आजाद ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को बताया जरूरी

सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (15:12 IST)
नागपुर। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए सुझाई गईं न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की सिफारिशें व्यापक सुधार के लिए जरूरी हैं और अन्य खेलों में भी इन्हें लागू किया जाना चाहिए।

 
भाजपा के निलंबित सांसद आजाद ने यहां एक कार्यक्रम के बाद कहा कि बीसीसीआई के हाथ में क्रिकेट एक खिलौने की तरह है और वह इसे हाथ से जाने देना नहीं चाहती है। मुझे नहीं समझ आता कि वे लोढ़ा समिति की सिफारिशों का विरोध क्यों कर रहे हैं।
 
उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित पूर्व न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति ने बोर्ड में व्यापक सुधारों के लिए कई सिफारिशें सुझाई हैं जिसका बीसीसीआई विरोध कर रहा है और इस मामले पर अब 9 दिसंबर तक कोई फैसला आने की उम्मीद है।
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जिक्र करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल में भ्रष्टाचार के लिए अकेले ललित मोदी को जिम्मेवार ठहराना गलत होगा, क्योंकि वर्ष 2009 आईपीएल की संचालन परिषद के सभी सदस्य इसके लिए बराबरी से दोषी हैं। उस समय किसी ने ललित का विरोध क्यों नहीं किया।
 
आजाद ने बीसीसीआई के अधिकारियों को भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि देश में क्रिकेट खिलाड़ियों की वजह से लोकप्रिय है लेकिन अधिकारी सत्ता के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई पर बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें