1 पारी में 10 भारतीय टेस्ट विकेट लेने वाले एजाज पटेल बने दिसंबर 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (17:37 IST)
दुबई: भारत में जन्में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर एजाज पटेल ने मुंबई में भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिसंबर के महीने का आईसीसी का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) पुरस्कार जीता।

बायें हाथ के स्पिनर को भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ इस पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया था। लेकिन पटेल ने अपनी इस उपलब्धि के बूते इन दोनों को पछाड़ दिया।

पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट झटके थे जिसमें पहली पारी में 10 विकेट हासिल करना शामिल था। इससे वह जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट इतिहास में यह शानदार कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये थे।

मुंबई में जन्में पटेल ने टेस्ट टीम के साथ भारत के अपने पहले ही दौरे पर अपने जन्मस्थल पर यह उपलब्धि हासिल की। पटेल ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कहा था, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी के शानदार क्रिकेट दिनों में से एक होगा। और शायद यह हमेशा रहेगा भी। ’’

Ajaz Patel – The ICC Men’s Player of the Month for December 2021

No surprises there!  pic.twitter.com/puD40bm771

— ICC (@ICC) January 10, 2022
पटेल ने टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे चारों विकेट अपने नाम किये और फिर अगले दिन पहले सत्र में कमाल कर दिया। वह हालांकि हैट्रिक नहीं ले सके लेकिन उन्होंने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किये जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम ने भी उनकी प्रशंसा की थी। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इस दौरान सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 16.07 की औसत से 14 विकेट लिए। दिसंबर के लिये आईसीसी ‘वोटिंग अकादमी’ के सदस्य जेपी डुमिनी ने उनकी उपलब्धि की प्रशंसा की।

इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा, ‘‘एक पारी के 10 विकेट झटकना ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसका जश्न मनाने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं कि एजाज का प्रदर्शन एक उपलब्धि है जिसे आने वाले वर्षों में याद रखा जायेगा।’’

मयंक और स्टार्क को परास्त किया एजाज ने

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी पुरस्कार के लिए नामांकित गया था। नियमित सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल की किसी ना किसी स्तर पर गैरमौजूदगी में मयंक ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। इस दौरान खेले गए दो मैचों में उन्होंने 69.00 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

मयंक मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय जीत के सूत्रधार बने। उन्होंने ने दो पारियों में 150 और 62 बनाए जिससे भारतीय टीम ने मैच अपने नाम किया।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की अहम साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 60 रन की शानदार पारी खेली।

स्टार्क ने भी इस दौरान बल्ले और गेंद दोनों के साथ असाधारण प्रदर्शन किया था। उनके शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच बाकी रहते एशेज सीरीज अपने नाम कर ली।

पिछले महीने तीन मैचों में उन्होंने 19.64 की औसत से 14 विकेट लिए और 58.50 की औसत से 117 रन बनाकर बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी