राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट करियर ठीक एक दशक पहले मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था। उन्होंने बाद में हालांकि सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई। इस बीच टेस्ट और वनडे दोनों में उनका बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलता रहा और इसने उन्हें मानसिक तौर पर प्रभावित भी किया।"I've been told, but I was also told not to share it today."
— ABC SPORT (@abcsport) December 4, 2024
With players coming back into the @BCCI Test team, KL Rahul's not giving away any secrets on his batting position.
Listen live and uninterrupted via ABC Listen: https://t.co/VP2GGbfO5M #AUSvIND pic.twitter.com/CE4bwej9A6
उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों को लेकर उनके दिमाग में चीजें स्पष्ट हैं।राहुल ने कहा, मैं चाहे शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं या मध्य क्रम में अगर मैं शुरुआत में 30-40 गेंदें खेलने में सफल रहा तो सब कुछ सामान्य बल्लेबाजी जैसा लगता है। मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं। (भाषा)"I have batted a lot in the top order, so I know how I need to get my runs & processes to follow."#TeamIndia batter KL Rahul talks about adapting to the challenges of opening the batting. #AUSvIND | @klrahul pic.twitter.com/nnH07U1nSe
— BCCI (@BCCI) December 4, 2024