धीमी स्ट्राइक रेट पर ट्रोल करने वालों को केएल राहुल ने दिया करारा जवाब, बने मैन ऑफ द मैच

सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (13:47 IST)
गुवाहाटी: धीमे स्ट्राइक रेट के लिए आलोचनाओं के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में रविवार को यहां आक्रामक अर्धशतक जड़ने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘पारी की मांग’ के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं।राहुल ने रविवार को अपने आलोचकों को चुप कराते हुए भारत की 16 रन की जीत के दौरान 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली।

संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में श्रृंखला के पहले मैच में 56 गेंद में 51 रन की पारी के दौरान भारतीय उप कप्तान के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे थे।

Player of the match #KLRahul
vice-captain #KLRahul #INDvsSA pic.twitter.com/9bb45pQy5u

— Bala bhai (@CaptainKLRahul) October 2, 2022
राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाना इस पारी की मांग थी। जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप स्पष्ट रूप से परिस्थितियों का आकलन करने के लिए खुद को कुछ ओवर देना चाहते हैं। यह देखने के लिए कि आप कौन से शॉट खेल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप अपने साथी से बात करते हैं। अपने आप को एक लक्ष्य देते हैं और फिर आप कोशिश करते हैं और उसके अनुसार खेलते हैं। हम हमेशा अधिक आक्रामक होने का प्रयास करते हैं, बहुत सारे जोखिम उठाते हैं। आज मेरे से इसी तरह की पारी की जरूरत थी और मुझे खुशी है कि मैंने यह पारी खेली।’’

KL Rahul was having a day without being trolled, so commentators gave him Man of the Match to ruin it.

— Silly Point (@FarziCricketer) October 2, 2022
राहुल ने अपनी शानदार कलाई के सहारे फाइन स्क्वायर लेग पर बेहद आसानी से कुछ छक्के जड़े।उन्होंने कहा, ‘‘हां, हम सभी के पास कोई निश्चित उपहार होता है और इसलिए हम देश के लिए खेल रहे हैं। हम यहां तक ​​पहुंचे हैं क्योंकि स्वाभाविक रूप से कुछ प्रतिभाएं हैं।

राहुल ने कहा, ‘‘यह टी20 क्रिकेट है। आपको छक्के मारने की कोशिश करने की स्थिति में आना होगा। जब गेंद 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती है, तो आपके पास गेंद को देखने और प्रतिक्रिया करने के लिए ज्यादा समय नहीं होता है, आप सहजता से हिट करते हैं। यह वर्षों के अभ्यास से होता है।’’

KL Rahul has 20 fifties & 2 hundreds from 62 innings in T20I format. pic.twitter.com/QmmGJmF0d3

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2022
राहुल भारत के उन तेज गेंदबाजों के बचाव में भी आए जिन्होंने रविवार को यहां एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया।भारत ने 237 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन कर दिया था लेकिन मेजबान टीम डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक के बीच 174 रन की साझेदारी को तोड़ने में असमर्थ रही और ये दोनों टीम को यादगार जीत के करीब ले गए थे।

राहुल ने कहा, ‘‘अगर यह (गेंदबाजी) इतनी बड़ी चिंता होती तो मुझे नहीं लगता कि हम इतने मैच जीत पाते। हम हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। आज का दिन उन दिनों में से एक था जब हमारे गेंदबाज 10 में से सात गेंद सही नहीं डाल सकते थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा होता रहेगा। यह कुछ ऐसा है जिससे हमें सीखने की जरूरत है और बेहतर होना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैच में उन्होंने विरोधी टीम को 106 रन पर रोक दिया था और आज उन्होंने काफी रन दिए। आपको परिस्थितियों, पिच को भी ध्यान में रखना होगा।’’

अपने पहले ओवर में तेम्बा बावुमा और रिली रोसेयु को तीन गेंद के भीतर आउट करने वाले अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 62 रन लुटाए जबकि हर्षल पटेल ने चार ओवर में 45 रन खर्च किए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ये दोनों विश्व कप के लिए जाने वाली टीम में शामिल हैं।

Two games, two different batting conditions, two outstanding knocks.

KL Rahul showing his class in the T20I series against South Africa #KLRahul #India #INDVsSA #Cricket #T20Is pic.twitter.com/IY5Gl96vuy

— Wisden India (@WisdenIndia) October 2, 2022
राहुल ने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजों को गेंद को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी।उन्होंने कहा, ‘‘यहां आर्द्रता थी और ओस थी इसलिए गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था और जब विरोधी टीम 240 रनों का पीछा कर रही हो तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज कड़ा रुख अपनाएंगे और हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करेंगे।’’ (भाषा)

WHAT. A. SHOT! @klrahul unleashes one for a superb MAXIMUM!

Follow the match  https://t.co/58z7VHDrFw

Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/94YIc0uIA2

— BCCI (@BCCI) October 2, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी