RCB के अलावा इन दो IPL टीमों में जा सकते हैं केएल राहुल, इंटरव्यू के दौरान जाहिर की इच्छा

WD Sports Desk

बुधवार, 13 नवंबर 2024 (13:41 IST)
KL Rahul IPL Mega Auction : आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल टीम से रिलीज़ कर दिए गए थे और उसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस बारे में चर्चा की कि कौनसी टीम केएल राहुल को अपना हिस्सा बनाएगी और ज्यादातर लोगों का मनना यही है कि राहुल एक बार फिर अपनी पुरानी टीम RCB के लिए खेलते दिखाई देंगे।

इसी बीच राहुल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम को छोड़ने के पीछे का कारण बताया और साथ ही उन IPL टीमों का भी जिक्र किया जिनके लिए वे खेलना चाहेंगे।
 
 स्टारस्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने बताया "मैं नई शुरुआत करना चाहता था, मैं नए विकल्प तलाशना चाहता था, मैं ऐसी टीम की तलाश में हूं जहां माहौल हल्का हो, क्योंकि कभी कभी आपको बस दूर जाने और अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरुरत होती है" 
 
केएल राहुल को ऐसी टीम की उम्मीद है जहां का माहौल गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसा हो।  

ALSO READ: पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? सूर्यकुमार ने दिया फैन को मजेदार जवाब [Video Viral]

उन्होंने इन दोनों टीमों का जिक्र करते हुए कहा "आईपीएल में दबाव पहले से ही अधिक है, लेकिन आप गुजरात (Gujarat Titans) और सीएसके (Chennai Super Kings) जैसी टीमों को देखते हैं, और आप देखते हैं कि जब वे जीतते हैं या हारते हैं, तो वे वास्तव में संतुलित लगते हैं, और ड्रेसिंग रूम वास्तव में शांत होता है। एक खिलाड़ी के रूप में यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है। मुझे लगता है कि अगर ऐसा होता है, तो इससे खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का सबसे अच्छा मौका मिलेगा।"


के एल राहुल ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बताया और साथ ही रोहित शर्मा की तारीफ भी की जिन्होंने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में इतने सालों तक अच्छा माहौल बनाए रखा। 
 
उन्होंने कहा "लोगों को नहीं पता कि ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या होता है. पिछले 2-3 वर्षों से मैं भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं, खिलाड़ियों के बीच बहुत स्पष्टता और शांति है। बहुत दोस्ती हो गई है, हम एक परिवार की तरह हैं।' कोच आपके बड़े भाई जैसे हैं। यदि टीमें उस तरह का माहौल फिर से बना सकें, तो वे खुद को अच्छी स्थिति में पाएंगी।


 
उन्होंने आगे कहा "मैंने रोहित को कई वर्षों तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ देखा है। उन्होंने एक शानदार संस्कृति का निर्माण किया है। जब वे मैदान पर खेलते हैं तो आप इसे देख सकते हैं। वे एक इकाई के रूप में खेलते हैं. वे वास्तव में उग्र हैं और अच्छी तरह से तैयार हैं। यही तो आप रोहित शर्मा से उम्मीद करते हैं"



ALSO READ: PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं राजी, भारत के न आने के फैसले को लेकर ICC को लिखा पत्र

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी