कप्तान कोहली का फिर भरोसा तोड़ा राहुल ने, 4 टी-20 में 3 बार हो चुके हैं 0 पर आउट, बनाया है सिर्फ 1 रन

मंगलवार, 16 मार्च 2021 (21:00 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में भी केएल राहुल का खराब फार्म जारी रहा। केएल मैच के तीसरे ओवर में मार्क वुड की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यह लगातार दूसरी बार है जब केएल राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके।

राहुल एक टी-20 सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2 बार डक पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। आशीष नेहरा और अंबाती रायुडू भी 2-2 बार एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में आउट हो चुके हैं। राहुल का खराब प्रदर्शन अब कप्तान कोहली की चिंता बढ़ाने वाला है क्योंकि इस सीरीज में लगातार तीसरी बार प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान बल्ले से रन नहीं बना सके।

यह कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है उनकी जगह पिछले मैच में अपना टी-20 डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठा दिया गया जिनकी पिछले टी-20 में बल्लेबाजी भी नहीं आयी थी।
 
उम्मीद थी पिछले दो 20 की विफलता के बाद केएल राहुल का बल्ला बोलेगा लेकिन आज फिर वही ढाक के पात। केएल राहुल आज फिर अपना खाता नहीं खोल सके और मार्क वुड की अंदर आती हुई गेंद पर वह आउट हो गए। 
 
अगर शीर्ष 10 टीमों के बल्लेबाजों को देखा जाए तो 4 टी-20 पारियों के अंदर केएल राहुल सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हो चुके हैं। पिछली चार टी-20 पारियों में वह मात्र 1 रन बन पाए हैं। उनसे नीचे इस लिस्ट में जो भी बल्लेबाज है वह भी 3 बार डक पर आउट हो चुके हैं।
 
हैरत की बात यह है कि इन 4 पारियों से पहले केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया से हुए तीसरे टी-20 में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर अपना विकेट गंवाने से पहले वह 13 बार दोहरे आंकड़े पर पहुंच चुके थे। 
 
यही नहीं सिर्फ 3 ही भारतीय बल्लेबाजों का टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 40 से ज्यादा का औसत है। इनमें से केएल राहुल एक हैं।
 
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोना का टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ 49.33 का औसत था। केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 45.40 का औसत है। उनसे नीचे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने टी-20 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 40.20 की औसत से रन बनाए हैं।लेकिन इस बार वह इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 में सिर्फ 1 रन बना पाए हैं।
 
हालिया संपन्न हुए आईपीएल 2020 में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।  किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इस टूर्नामेंट में 670 रन बनाए थे। हालांकि हालिया फॉर्म को देखते हुए लग रहा है। अब शायद ही उन्हें टीम में मौका मिले। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी