अब्दुल समद ने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाये और वह 18वें ओवर में साउदी की गेंद पर आउट हुए। सिद्धार्थ कौल ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हैदराबाद को 115 तक पहुंचाया। कौल सात और भुवनेश्वर सात रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से साउदी, शिवम और वरुण ने 2-2 विकेट हासिल किए।