साहा के बैकअप के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाएगा यह विकेटकीपर बल्लेबाज

गुरुवार, 20 मई 2021 (21:39 IST)
मुंबई:आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जो आईपीएल 14 के दौरान बायो-बबल में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
 
जानकारी के मुताबिक साहा हाल ही में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, इसलिए भरत को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में चुना गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की संख्या अब पांच हो गई है। उनसे पहले अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवसवाला स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हैं। केएस भरत इससे पहले भी कई मौकों पर स्टैंडबाय के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं।
 
27 साल के केएस भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। भरत ने अब तक 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 37.24 के औसत से 4283 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 308 रन है। भरत ने 51 लिस्ट ए मैचों में 28.14 की औसत से 1351 रन बनाए हैं। लिस्ट ए करियर में उनके नाम तीन शतक और पांच अर्धशतक हैं। भरत ने 48 टी-20 मुकाबलों में 730 रन भी बनाए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दो जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होगा। 18-22 जून तक साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ट्रेंट ब्रिज में चार अगस्त को टेस्ट सीरीज शुरू होगी। दूसरा मैच लॉर्ड्स में 12 अगस्त, तीसरा 25 अगस्त से लीड्स, चौथा टेस्ट दो सितंबर को लंदन के ओवल मैदान पर और पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा।

गौरतलब है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना वायरस संक्रमण से हाल ही में उबरे हैं और अगले महीने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिये उपलब्ध रहेंगे। साहा दिल्ली के एक होटल में पंद्रह दिन पृथकवास में रहने के बाद कोलकाता पहुंच गए थे। उन्हें फिट रहने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में रखा गया है।
 
36 वर्ष के साहा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। रिधिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला था जिसमें टीम इंडिया 36 रनों पर आल आउट हो गई थी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी