कुलदीप ने ब्रिटेन दौरे पर अभी तक पांच मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को पहले वनडे में उन्होंने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर छह विकेट चटकाए। कुलदीप ने कहा, मुझे टेस्ट टीम में मौका मिलने की उम्मीद है। देखते हैं कि क्या होता है जब टीम का ऐलान किया जायेगा।
अपने प्रदर्शन के बारे में कुलदीप ने कहा कि शुरूआती सालों में वह कंक्रीट के विकेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और इंग्लैंड में टर्निंग विकेट उन्हें रास आ रही है। उन्होने कहा कि अपने शुरूआती दिनों में मैने सीमेंट के विकेट पर खेला। उस तरह की पिचों पर भी मैने गेंद को टर्न कराया है और यहां तो टर्निंग विकेट है। मैं खुशकिस्मत हूं।
उनहोने कहा, मुझे नहीं लगता कि मशीन से अभ्यास करने का कोई फायदा है। आपको गेंद की टर्न को भांपना होता है। गेंदबाजी मशीन में आपको गेंदबाज की कलाई या हाथ नहीं सिर्फ गेंद दिखती है। गेंद को हाथ से छूटते समय ही भांपना होता है जो मशीन में संभव नहीं है। (भाषा)