कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके लौटे कुलदीप यादव का कहना है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर कोच अनिल कुंबले, कप्तान विराट कोहली और आखिरी टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनकी काफी हौसला-अफजाई की। यादव 2 दिन कानपुर रहने के बाद आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होने के लिए चले जाएंगे।
उन्होंने भाषा से बात करते हुए कहा कि वे काफी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया के साथ रहने को मिला। उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं मैच तो नहीं खेला लेकिन कोच कुंबले मुझे अक्सर गेंदबाजी की बारीकियां बताते थे और मुझे अच्छी गेंदबाजी के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने कहा कि भले ही कोहली की कप्तानी में वे नहीं खेल सके लेकिन पहला टेस्ट विकेट लेने पर कोहली ने उन्हें बधाई दी। इसके अलावा कोच कुंबले और रहाणे ने भी मनोबल बढ़ाया।
यादव ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि सीनियर खिलाड़ियों से मिली सलाह को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करें और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहें। कुलदीप के चकेरी स्थित घर पर बुधवार सुबह ही जैसे ही लोगों को पता चला कि कुलदीप घर आए हैं, घर के बाहर क्रिकेटप्रेमियों की भीड़ लग गई और हर कोई कुलदीप को बधाई देने के लिए मिलना चाहता था।