गांगुली ने कहा कि यह खास स्पैल था। उसने शानदार गेंदबाजी की। अभी उसे लंबा सफर तय करना है और वे टीम के लिए अनमोल धरोहर हैं। कपिल ने 1991 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस पर ही हैट्रिक लगाई थी, वहीं हरभजन सिंह ने 2001 में कोलकाता टेस्टमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी।
हरभजन और कुलदीप की हैट्रिक में तुलना के सवाल पर उस समय कप्तान रहे गांगुली ने कहा कि मैं तुलना नहीं करना चाहता। हैट्रिक बनाना आसान नहीं होता। कुलदीप के आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि आपकी जर्सी का रंग केकेआर की बजाय बीसीसीआई का ब्लू भले ही हो लेकिन गेंदबाजी के तेवरों में कोई बदलाव नहीं। शाबाश। (भाषा)