कुलदीप यादव ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

बुधवार, 21 नवंबर 2018 (18:43 IST)
ब्रिसबेन। भारत ने गाबा के मैदान डकवर्थ लुईस से भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच केवल 4 रन से गंवाया हो लेकिन ये मैच क्रिकेट दीवानों को इसलिए भी याद रखा जाएगा, क्योंकि यहां पर भारत के 'चाइनामैन' कहे जाने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कुलदीप 15 टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
 
 
कुलदीप यादव का यह खास रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में स्थापित हुआ। इस मैच में कुलदीप ने 4 ओवरों में 24 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए और 15 टी-20 मैचों में उन्होंने अपने खाते में 12.45 की औसत और 10.74 के स्ट्राइक रेट से कुल 31 विकेट जमा कर लिए। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है।
 
इस अनोखे रिकॉर्ड के साथ कुलदीप ने श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट दर्ज थे। कुलदीप और अजंता के बाद भारत के ही युजवेंद्र चहल 15 टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की कतार में तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम के आगे 27 विकेट दर्ज हैं।
 
क्रिकेट की रिकॉर्ड पुस्तिका में चौथे क्रम पर 3 गेंदबाजों पाकिस्तान के उमर गुल और अहसान मलिक, न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी का नाम है जिन्होंने 15 टी-20 मैचों में 26-26 विकेट हासिल किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 5वें (26-26 विकेट) स्थान पर काबिज हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी