नई दिल्ली। विशेषज्ञों का मानना है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भले ही मौजूदा सत्र में टी-20 क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के साथ मौका नहीं मिला हो लेकिन अगले साल होने वाले विश्व कप से पूर्व खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इन्हें चुका हुआ मानना जल्दबाजी होगी।
ALSO READ: क्या आज क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे धोनी?
सीमित ओवरों की टीम में जगह पक्की करने वाले कुलदीप और चहल को लगातार 2 टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा घरेलू श्रृंखला भी शामिल है। टी-20 से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धर्मशाला में कहा था कि वे राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों का आजमा रहे हैं, क्योंकि वे बल्लेबाजी में अधिक गहराई और लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाना चाहते हैं।
ALSO READ: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच बारिश में धुला