नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आगामी घरेलू सत्र की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए तीसरे क्रम पर भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया और साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी कुछ टेस्ट में उन्हें बाहर करने को रणनीति करार दिया।
उन्होंने साथ ही कहा कि हां, ऐसे कुछ पल आए, जब उनकी जगह रोहित शर्मा को शामिल किया गया हो। ऐसा तब होता है, जब टीम को लगता है कि निचले क्रम में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज की जरूरत है इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें एक टेस्ट में मौका नहीं दिया गया।