लैंगर ने ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ की वेबसाइट से कहा, ‘हम जानते है कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जैसी टीम बनाना चाहते है उसके लिए हमें टीम के रूप में काफी काम करना होगा। पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है।’
बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने लक्ष्य के बारे में कहा, ‘निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैंपियनशिप हासिल करना है। लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करें तब भी उन्हें पटखनी देनी होगी।’
उन्होंने कहा, ‘आप इसका फैसला खुद ही कर सकते हो क्योंकि अगर आप सर्वश्रेष्ठ हो और आप सर्वश्रेष्ठ को हराते हो तो आप खुद ही देख सकते हो। हमें अभी कुछ कठिन टीमों से भिड़ना है।’ लैंगर ने साथ ही उम्मीद जताई कि आरोन फिंच की कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप जीतेगी। (भाषा)