भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

बुधवार, 14 मार्च 2018 (22:20 IST)
कोलंबो। भारत ने निधास ट्रॉफी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज पांचवें मैच में उसने बांग्लादेश को 17 रनों से हराया। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा के 89, सुरेश रैना के 47 और शिखर धवन के 35 रन शामिल थे। जवाब में की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्‍स...
 
भारत ने 17 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया
बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी
मुशफिकुर रहीम 72 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहे  
 
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा... 
बांग्लादेश ने छठे विकेट के रूप में मेहदी हसन (7) को खोया
मोहम्मद सिराज ने हसन को रैना के हाथों झिलवाया
19.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट खोकर 150 रन
जीत के लिए बांग्लादेश को 4 गेंदों में 27 रन की जरूरत 

18 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन
बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों में 33 रनों की दरकार
रहीम 59 और मेहदी हसन 6 रन पर नाबाद 

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, भारत जीत की ओर बढ़ा
बांग्लादेश ने पांचवां विकेट शब्बीर रहमान का गंवाया
शार्दुल ठाकुर ने शब्बीर रहमना को 27 रन पर बोल्ड कर दिया
16.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट खोकर 126 रन
बांग्लादेश को जीत के लिए शेष 20 गेंदों में 51 रनों की दरकार

16 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट खोकर 120 रन
बांग्लादेश को अभी भी जीत के लिए 24 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत
 
14 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट खोकर 109 रन
बांग्लादेश को जीत के लिए 36 गेंदों में 68 रनों की दरकार 
रहीम 43 और साबिर 15 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद
वक्त आ गया है जब बांग्लदेश के बल्लेबाजों को आर पार की लड़ाई लड़नी होगी

11 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट खोकर 80 रन
मुशफिकुर रहीम 29 और साबिर रहमान 1 रन पर नाबाद
 
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
कप्तान महमुदुल्लाह 11 रन पर चहल के शिकार बने
चहल की गेंद पर लोकेश राहुल ने महमुदुल्लाह का कैच लपका
8.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट खोकर 61 रन 
 
8 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 57 रन
महमुदुल्लाह 10 और मुशफिकुर रहीम 11 रन पर नाबाद

बांग्लादेश पर संकट गहराया, तीसरा विकेट भी गंवाया..
तामिम इकबाल (27) को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड मारा
वाशिंगटन सुंदर ने अब तक गिरे तीनों विकेट अपने नाम किए
5.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 40 रन 
नए बल्लेबाज के रुप में कप्तान महमुदुल्लाह मैदान पर पहुंचे हैं
 
बांग्लादेश ने दूसरा विकेट गंवाया..सौम्या सरकार 1 रन बनाकर आउट
वाशिंगटन सुंदर ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
सुंदर ने सौम्या सरकार के डंडे बिखेरे
3.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट खोकर 35 रन
 
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा...
लिटन दास केवल 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
लिटन दास को वाशिंगटन सुंदर ने दिनेश कार्तिक के दस्तानों में झिलवाया
1.5 ओवर में बांग्लादेश का सकोर 1 विकेट खोकर 12 रन 
 
20 ओवर में भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 176 रन
बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 177 रनों का लक्ष्य
अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा रन आउट
रूबेल ने रोहित शर्मा को रन आउट करने में सफलता पाई 
रोहित ने 61 गेंदों में 5 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली
सीरीज में पहली बार रोहित शर्मा ने अपना फॉर्म वापस पाया
आज के मैच की जीत से भारत त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल का टिकट कटा लेगा

भारत ने दूसरा विकेट गंवाया...सुरेश रैना आउट
सुरेश रैना को रुबेल की गेंद पर सुमाया सरकार ने लपका
रैना ने 30 गेंदों पर 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से बनाए 47 रन
19.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 172 रन 
 
रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
17 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 140 रन 
रोहित शर्मा 66 और सुरेश रैना 37 रन पर नाबाद 
 
15 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 117 रन
कप्तान रोहित शर्मा 55 और सुरेश रैना 25 रन पर नाबाद 
कप्तान रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक...
सीरीज में पहली बार कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चमका
रोहित ने 42 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पूरे किए 50 रन
12.4 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 91 रन
सुरेश रैना 4 रन बनाकर क्रीज में मौजूद हैं
 
12 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 84 रन
रोहित शर्मा 44 और सुरेशन रैना 3 रन पर नाबाद

भारत को पहला झटका...शिखर धवन आउट 
रुबेल ने बांग्लादेश को पहली कामयाबी दिलाई
10वें ओवर में रूबेल ने शिखर धवन को 35 रन पर बोल्ड किया
शिखर ने 27 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया
9.5 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 70 रन 
 
8 ओवर का खेल पूरा होने के बाद भारत का स्कोर 63 रन 
शिखर धवन 32 और रोहित शर्मा 29 रन पर नाबाद
 
6 ओवर में भारत बिना कोई विकेट खोए 50 रन बना चुका है
रोहित शर्मा 26 और शिखर धवन 22 रन पर नाबाद
रोहित ने अपनी पारी में 2 चौके 1 छक्का लगाया है
शिखर ने भी 3 चौके लगाने के अलावा 1 छक्का उड़ाया
 
4 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन
शिखर धवन 16 और रोहित शर्मा 10 रन के निजी स्कोर पर नाबाद
फिलहाल बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय जोड़ी को परेशान नहीं कर पाया है
 
भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की
इस त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि रोहित यहां पर अपनी पिछली तमाम कसक पूरी करके दम लेंगे

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी