24 वर्षीय जम्पा को वेस्टइंडीज में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है, जहां अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से होगा। त्रिकोणीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के अलावा दक्षिण अफ्रीका तीसरी टीम है।
जम्पा ने सोमवार को स्थानीय मीडिया से कहा कि मुझे 'वॉर्नी' (वार्न) कहकर संबोधित नहीं किया जाना चाहिए। लोगों को लगता है कि मैं वॉर्न के समान दिखता हूं, लेकिन मेरे हिसाब से सिर्फ हमारा गेंदबाजी रनअप एक समान है।